बागेश्वर में एनएसयूआई ने फूंका पुतला

बागेश्वर। राष्ट्रीय अध्यक्ष पर महिला उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज होने के बाद एबीवीपी के खिलाफ गुस्सा बढ़ गया है। मंगलवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अभाविप का पुतला जलाया। साथ ही महिला का उत्पीडऩ करने वाले कृत्य की निंदा की। उन्होंने महिला को न्याय दिलाने की भी मांग की। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में अभाविप का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शर्मनाक काम किया है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि परिषद अध्यक्ष की यह मुहिम महिला विरोधी है। इसका कड़ा विरोध किया जाना चाहिए। बता दें कि अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर उनके पड़ोस में रहने वाली 62 साल की महिला ने उत्पीडऩ का मामला दर्ज कराया है। इसमें पार्किंग स्लॉट का बिना किराया दिए इस्तेमाल करने, उनके घर के दरवाजे के बाहर यूज किया मास्क फेंकने, दरवाजे पर पेशाब करने, कूड़ा फेंकने जैसे आरोप लगाए थे। एनएसयूआई ने महिला की शिकायत का संज्ञान लेकर उसे उचित न्याय दिलाने की मांग की। इस मौके पर प्रकाश वाच्छमी, सूरज जोशी, देवेंद्र, हिमांशु दफौटी, राहुल परिहार, राकेश सिंह, अतुल आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..