एनएसयूआई ने प्रदर्शन कर भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की

देहरादून। यूकेएसएसएससी में हुई भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डीएवी कालेज के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग की। कार्यकर्ता दोपहर में राष्ट्रीय संयोजक विकास नेगी के नेतृत्व में कालेज में एकत्र हुए। इसके बाद नारेबाजी करते हुए कालेज से बाहर आए। विकास नेगी ने कहा है कि कांग्रेस उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में धांधली लगातार सामने आ रही है। ऐसे में आयोग की सारी भर्तियों की सीबीआई जांच हो। क्योंकि राज्य सरकार की एजेंसियां सिर्फ छोटे आरोपियों को पकड़कर मामला दबाने में लगी हैं। जबकि बड़े सफेदपोश व रसूखदार बचे हुए हैं। उनको पकड़ने व निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जरूरी है। उन्होनें आरोप लगाया कि कांग्रेस व उससे जुड़े संगठन लगातार धांधली की बात कह रहे थे, लेकिन सरकार ने कभी जांच नहीं करवाई। उन्होनें सचिवालय,विस व अन्य विभागों में बैक डोर से हुई भर्तियों की भी जांच की मांग की। प्रदर्शन में पूर्व महासंघ महासचिव अंजलि चमोली, प्रकाश नेगी, राहुल जग्गी, नमन शर्मा, भाव्या, अमित जोशी, अनंत सैनी, प्रदीप बिजल्वाण, शीशपाल राणा, गौरव, अंकित हर्षित बोरा, अभिषेक अंकित, जैनिस, सागर आदि लोग मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!