एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने पौड़ी सीट से ठोकी दावेदारी
पौड़ी। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने पौड़ी विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोकी है। गौरव सागर ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पार्टी पौड़ी सीट पर एक युवा चेहरे को मैदान में उतारेगी। कहा कि पार्टी उन पर विश्वास जताती है तो पौड़ी विधानसभा सीट में भारी बहुमत से कांग्रेस को जीत दिलाई जाएगी। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने कहा कि वे पिछले लंबे समय से छात्रों की समस्याओं को हल करने के साथ ही विधानसभा के कई गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं। कहा कि वे एनएसयूआई के कोटे से पौड़ी विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी कर रहे है। कहा कि कोरोना काल के समय भी जरूरतमंदों की मदद की गई। इसके साथ ही पौड़ी परिसर में छात्र-छात्राओं को हल करने के लिए कई आंदोलन भी किए गए। जिस पर त्रिवेंद्र सरकार में उन पर मुकदमे भी दर्ज हुए है। मौके पर ब्लाक प्रमुख पौड़ी दीपक कुकशाल, महिला जिलाध्यक्ष नीलम रावत, विनोद बिष्ट, राहत हुसैन, संजय डबराल, कुलदीप रावत, अनूप कंडारी, रेखा भंडारी, तामेश्वर आर्य, राहत हुसैन, सरिता नेगी आदि शामिल थे।