एनएसए अजीत डोभाल के आवास में अज्ञात व्यक्ति ने घुसने का किया प्रयास

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आवास में एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसने की कोशिश की है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अज्ञात शख्स को डोभाल के घर में घुसने से रोका और हिरासत में लिया। पुलिस आगे की जांच कर रही है। आरोपी कर्नाटक का रहने वाला बताया जा रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता है। मामले की जांच जारी है। डोभाल की सुरक्षा में चूक को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है। पकड़े गए शख्स से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है। एमआरआई कराया गया। प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए शख्स ने पुलिस को बताया कि उसकी बॉडी में चिप लगा दिया गया है और उसे रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट किया जा रहा है। पुलिस की टीम ने उसका एमआरआई कराया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक ऐसी शख्स के पास से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version