नवंबर में 15 दिन तक ड्यूटी पर रहे रोडवेज कर्मचारियों को मिलेगा अगस्त का पूरा वेतन

देहरादून। रोडवेज में 15 दिन तक ड्यूटी पर रहे कर्मचारियों को अगस्त का पूरा वेतन मिलेगा। इस दौरान बस संचालन एवं तय किमी की बाध्यता लागू नहीं होगी। जीएम-ऑपरेशन दीपक जैन ने वेतन विवाद पर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जून-जुलाई और अगस्त के वेतन के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी। इसके तहत जो कर्मचारी नवंबर में 15 दिन या इससे ज्यादा ड्यूटी पर आए होंगे, उन्हें अगस्त माह का वेतन मिलेगा। मगर, जो कर्मचारी इससे कम अवधि के लिए ड्यूटी पर आए, उन्हें अगस्त के दौरान तय वास्तविक किमी के हिसाब से वेतन मिलेगा। ड्यूटी पर आने के बाद भी जिनसे काम नहीं लिया गया होगा, वो भी वेतन के पात्र होंगे। सभी एजीएम और वरिष्ठ केंद्र प्रभारी, कनिष्ठ केंद्र प्रभारी एवं समय पाल को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वो हाजिरी रजिस्टर को दुरुस्त करें। हाजिरी में ओवरराइटिंग नहीं होनी चाहिए। यदि ऐसा मिला तो कार्रवाई होगी। कहा कि सभी कर्मियों का हाजिरी रिस्टर को हररोज भरना होगा नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए रहना होगा। उधर, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि पूर्व के आदेश से सैकड़ों संविदा और विशिष्ट श्रेणीकर्मियों के सामने संकट आ गया था। कोरोनाकाल में जो बसें चलीं, उनमें स्थायी को वरीयता दी गई। ड्यूटी पर आने पर भी संविदा विशिष्ट श्रेणी वालों को काम नहीं मिला। इसमें इन कर्मचारी का दोष नहीं था।