नोबारा के माँ नैथना देवी मंदिर में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का होगा शुभारंभ
द्वाराहाट/ नोबारा: चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर श्री देवी भागवत कथा सत्संग महोत्सव होने जा रहा है जिसका आयोजन जय मां नैथना देवी मंदिर शक्तिपीठ नोबारा के पावन धाम में इस वर्ष की द्वितीय नवरात्रि रविवार दिनांक 3 अप्रैल 2022 से श्री देवी भागवत कथा का आयोजन प्रेरणा स्रोत मार्गदर्शक 1008 मंडल श्री महंत अमावस गिरी महाराज जी बागेश्वर महादेव नोबारा व स्थानीय सभी ग्राम सभाओं की ओर से किया जा रहा है। श्री देवी भागवत कथा का शुभारंभ 3 अप्रैल रविवार को कलश यात्रा के साथ किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु अपने सिर पर कलश रखकर ग्राम सभा का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा निकलेंगे। इस देवी भागवत कथा के मुख्य यजमान भुवन चंद सती ग्राम भासी कफलानी तथा इस भागवत कथा के कथावाचक श्रदेव श्री श्यामसुंदर जोशी ग्रामसभा चनोली के है जो वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं। नैथना देवी मंदिर विकास समिति एवं समस्त क्षेत्रवासी जनता का व समस्त ग्राम सभाएं नोबारा, नैथना, डंगरखोला, काकड़खेत,कमेडुआ, टिमटा, कबडोला, नौगांव, दुवानी, कनरे, उचावाहन, पाली, निरकोट, पटास, दौरा, गोहाड़, मुनियाचौरा, खरक के साथ 9 अन्य सभी समीपवर्ती ग्रामसभाओं निवेदको व आयोजनकर्ताओं का बहुमूल्य सहयोग है।
(रिपोर्ट – मनीष नेगी, द्वाराहाट)