एनआईटी में पीजी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 8 को

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड में सत्र 2024-25 से तीन विषयों पर होने वाली स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षा 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा को लेकर एनआईटी प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। एनआईटी में इस सत्र से पहली बार भौतिकी, रसायन और गणित विषय में एमएससी पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहा है। पाठ्यक्रम के तहत प्रत्येक विषयों में 20-20 सीटों यानी 60 सीटों पर प्रवेश होने है। एनआईटी के डीन अकादमिक डॉ. जाग्रति सहरिया ने बताया कि 8 अगस्त को एनआईटी में एमटेक की 25 सीटों पर प्रवेश परीक्षा होगी। जबकि एमएससी के तीन विषयों पर 60 सीटों पर परीक्षा होनी है। बताया कि एनआईटी में 16 से 30 जुलाई आवेदन फार्म भरने की तिथि तय की गई थी। जिसमें एमटेक के लिए 24 आवेदन मिले हैं। जबकि एमएससी के लिए 24 सीटों पर ही छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करवाया है।


Exit mobile version