एनआईटी के टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल और डिग्रियां बांटीं

श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(एनआईटी) उत्तराखंड श्रीनगर का द्वितीय दीक्षांत समारोह वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। इस मौके पर एनआईटी में संचालित हो रहे एमटेक व बीटेक के प्रत्येक ट्रेड के टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल व डिग्रियां प्रदान की गई। समारोह में सात पीएचडी छात्रों को भी डिग्री अवार्ड की गई।
दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य एवं जवाहर लाल नेहरू विवि नई दिल्ली के कुलाधिपति डा. विजय कुमार सारस्वत ने कहा कि दीक्षांत समारोह में शामिल होकर वह प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों को राष्ट्र निर्माण में अपने तकनीकी ज्ञान का उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें नई ऊचाईयों तक पहुंचने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी छात्रों को देश की प्रगति के लिए काम करने और मातृ संस्था को उन पर गर्व करने का आशीर्वाद भी दिया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे एनआईटी उत्तराखंड के शासकीय मंडल के अध्यक्ष डा. रविंद्र कुमार त्यागी ने बीटेक व एमटेक के 25 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में तकनीकी शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। कहा उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एनआईटी उत्तराखंड ने एनआईआरएफ रैंकिंग हासिल कर ली है और रेशम फार्म और आईटीआई परिसर में चल रहे विस्तार का कार्य कुछ समय बाद ही पूरा हो जाएगा। इससे पूर्व संस्थान के निदेशक डा. सतीश कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड काल में भी संस्थान के छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट मिला है। उन्होंने कहा कि संस्थान को एनआईआरएफ(नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क2021) में 186वीं रैंक मिली है। कुलसचिव डा.प्रभाकरमणि काला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


Exit mobile version