एनआईटी और हिमाचल तकनीकी विवि के बीच अकादमिक एमओयू

almora property
almora property

श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर के बीच अकादमिक और अनुसंधान सहयोग पर आधारित एक समझौता ज्ञापन ( एमओयू) हुआ। इस एमओयू पर एनआईटी निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी और तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. शशि कुमार धीमान ने मिलकर हस्ताक्षर किए। यह एमओयू नई शिक्षा नीति के तहत एनआईअी और तकनीकी विवि के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक गतिविधियों के लिए लाभप्रद होगा।
एनआईटी के निदेशक प्रो. अवस्थी ने कहा कि उक्त एमओयू के तहत बहुविषयक और समग्र शिक्षा; कौशल विकास और रोजगार योग्यता; अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों का क्षमता निर्माण, डिजिटल सशक्तिकरण और ऑनलाइन शिक्षा, समान और समावेशी शिक्षा, भारतीय ज्ञान प्रणाली, और उच्च शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण आदि राष्ट्रीय शिक्षा नीति(एनईपी 2020 ) के कुछ प्रमुख विषय है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और सफलता पूर्वक संपादन के लिए एनआईटी द्वारा देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं, जिससे अनुसंधान, नवाचार सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को एक-दूसरे संस्थानों के साथ साझा किया जा सके या संयुक्त रूप से किया जा सके। इससे प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को एक-दूसरे संस्थानों को शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी मिल पाएगी।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is