नई शिक्षा नीति से भारत बनेगा विश्व गुरु: निशंक
ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ने निशंक ने कहा कि नई शिक्षा नीति से आने वाले समय में भारत विश्व गुरू बनेगा। निशंक गुरुवार को अठूरवाला के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भविष्य का भारत विषय पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का ज्ञान एवं तकनीक आधारित विश्व भारत की ओर काफी उम्मीद भरी दृष्टि से देख रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मागदर्शन में एनईपी 2020 को संस्तुति प्रदान की गई थी। नई शिक्षा नीति के शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति तीन आधार है। 21वीं सदी का ज्ञान समग्र ब्रह्मांड का ज्ञान अपनी संस्कृति के साथ बच्चों को सिखायेंगे। कार्यक्रम में वेद प्रकाश सेमवाल, प्रति कुलपति डॉ. राजेश नैथानी, संपूर्णानंद थपलियाल , प्रधानाचार्य महिताब सिंह गुसाईं, कैप्टन शूरवीर सिंह रावत ,मनोज रॉयल, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल ,नरेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र बडोनी जयदेव डोभाल, महेश गुप्ता, पुरुषोत्तम डोभाल, नीलम नेगी, रीता नेगी, चंद्रकला ध्यानी, हृदय राम डोभाल आदि उपस्थित रहे।