लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के खिलाफ केस दर्ज
रुड़की(आरएनएस)। सहायक अभियंता और ठेकेदारों के विवाद में पुलिस ने अब ठेकेदार की ओर से सहायक अभियंता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सहायक अभियंता पर ठेकेदारों ने टेंडर प्रक्रिया में भष्टाचार के आरोप लगाए है। जबकि सहायक अभियंता के मुताबिक ठेकेदारों ने गुंडागर्दी कर जबरन अपने मन मुताबिक काम कराने का दबाव बनाया था।
मंगलवार को ठेकेदार का पक्ष कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरे विवाद के बारे में बताया। पुलिस मामले में बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के खंजरपुर रोड के पास लोक निर्माण विभाग का कार्यालय है। जहां पर सहायक अभियंता और ठेकेदारों में टेंडर खोलने को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने सहायक अभियंता सोनू कुमार त्यागी की तहरीर पर ठेकेदार गुल्लू निवासी बसेडी सराय कोतवाली लक्सर, असलम और अरुण निवासी खंजरपुर समेत चार लोगों खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।
जबकि अब पुलिस ने ठेकेदार गुल्लू की तहरीर पर सहायक अभियंता सोनू त्यागी के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि ठेकेदार और सहायक अभियंता में बीते शुक्रवार को ऑनलाइन टेंडर खोलने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की ओर से क्रास केस में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।