निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने निकाला रोड शो

रुड़की(आरएनएस)। हरिद्वार लोस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बुधवार को लक्सर नगर में रोड शो कर जनसंपर्क किया तथा भ्रष्टाचार रहित विकास के नाम पर सोच समझकर सही व्यक्ति को चुनने की अपील लोगों से की। निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ पूरे नगर में पैदल घूमकर मतदाताओं से संपर्क किया। रोड शो करते हए प्रत्याशी उमेश कुमार ने कहा कि आम आदमी को अपनी ताकत दिखाने का सही वक्त आ गया है। उन्हें अपने मत का प्रयोग करके अपने प्रतिनिधि को चुनना है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि जितने लोग चुनाव मैदान में हैं, वे सभी के बारे में अपने विवेक से सोचें, उनकी छवि, उनके काम का आकलन करें, इसके बाद ही अपने अधिकार का प्रयोग करें। रोड शो में महेंद्र चौहान, राजकुमार, संजय कुमार, महताब अली, नरेश चौधरी, मोहम्मद आलम, मुस्तकीम, धर्म सिंह, कपिल, देविका, मंजो देवी, रानी, मोनिका, पाल्ली, कला देवी, पूनम, रजनी सैनी, खुशनुमा, बबीता, अंजुम, मेनका, सपना सहित काफी समर्थक मौजूद रहे।