निर्दलीय प्रत्याशी पूनम ने प्रस्तुत किया वचन पत्र
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। नगर निगम चुनाव में निर्दलीय मेयर पद के प्रत्याशी डॉ. पूनम तिवाड़ी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर अपना वचन पत्र प्रस्तुत किया। पूनम ने नगर क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था, सिटी बस, रोडवेज डिपो का सुचारु संचालन, फुटपाथ की व्यवस्था, बेसहारा पशुओं के लिए ठोस उपाय, नदी किनारे घाटों को प्रदूषण और गंदगी मुक्त, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, सीवर लाइनों का रखरखाव, दर्शनीय स्थलों का प्रचार-प्रसार, सार्वजनिक पुस्तकालय, करियर सेंटर की स्थापना, सामुदायिक केंद्रों का निर्माण, कूड़े का निस्तारण, शौचालयों की व्यवस्था, जीआईएनटीआई मैदान को वापस दिलाना, बैकुंठ मेले को लोक संस्कृति और परम्पराओं के अनुरूप करवाने, मादक पदार्थों पर अंकुश, ग्रामीण क्षेत्रों के हितों में कार्य, शहीदों के नाम पर स्मारक, संग्रहालय, वाचनालय की स्थापना, सड़कों का नाम राज्य आंदोलनकारियों के नाम पर किए जाने, विकास कार्यों में पारदर्शिता सहित पत्रकारों के लिये प्रेस भवन निर्माण करवाने की बात कही। मौके पर समाजसेवी अनिल स्वामी,प्रदीप तिवाड़ी, विनोद मैठाणी आदि मौजूद रहे।