16/06/2022
एनआईओएस ने जारी किए रिजल्ट

देहरादून। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने अपनी अप्रैल-मई की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजे संस्थान की वेबसाइट results.nios.ac.in के जरिये देख व डाउनलोड किए जा सकते हैं। एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक हरदीप सिंह वड़ैच ने बताया कि उत्तीर्ण शिक्षार्थियों की मार्कशीट,माईग्रेशन सर्टिफिकेट छपने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। जैसे ही क्षेत्रीय कार्यालय को मुख्यालय से सर्टिफिकेट प्राप्त होंगे वे जल्द ही उनके पंजीकृत अध्यन केंद्र पर भेज दिए जाएंगे। उन्होनें बताया कि अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय केंद्र देहरादून से से टेलीफोन नंबर 0135-2532592 पर संपर्क कर सकते हैं।