25/03/2022
एनआईओएस की परीक्षाएं चार अप्रैल से, प्रवेश पत्र जारी
देहरादून। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की लिखित परीक्षाएं चार अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं। जिसके लिए शुक्रवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।
एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक हरदीप सिंह वड़ैच ने बताया कि इस सत्र की मार्च- अप्रैल सेशन की माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। इसके हाल टिकट व परीक्षा की पूरी तिथियां वेबसाइट www.nios.ac.in और sdmis.nios.ac.in पर उपलब्ध है। वड़ैच ने कहा है कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर एनआईओएस का आईकार्ड, वैध फोटो पहचान पत्र और हॉल टिकट लाना अनिवार्य है। कोविड के चलते कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने को भी सभी को कहा गया है।