निजी विद्यालयों के रोके प्रमाण पत्र छात्रों को देने की मांग को लेकर धरना

रुद्रपुर(आरएनएस)। नगर पालिका परिसर में सुलभ शिक्षा अभियान समिति की ओर से एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन निजी विद्यालयों ने फीस नहीं चुका पाने के कारण छात्रों के अंक पत्र व टीसी रोकी है। उनके प्रमाण पत्र दिलाने की मांग की। ताकि वह आगे की पढ़ाई जारी रख सके। सोमवार को आयोजित धरने में पूर्व पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे ने कहा कि सरकार सिर्फ छात्रों को शिक्षा देने का दिखावा कर रही है। कई मेधावी निर्धन छात्र शिक्षा से वंचित रह रहे हैं। आरोप लगाया कि कुछ विद्यालय अभिभावकों से महंगी फीस वसूलते हैं। फीस न देने की स्थिति में छात्रों के प्रमाण पत्र उत्तीर्ण होने के बाद अपने कब्जे में रख रहे हैं। ये छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। चेतावनी दी अगर प्रशासन इंटर उत्तीर्ण छात्रों के प्रमाण पत्र निर्गत करने के आदेश नहीं देगा तो व्यापक जनान्दोलन किया जायेगा। यहां दीपक चौहान, कैनन जॉर्ड,न रोहिताश ठाकुर, जमीर शेख, विकास गुप्ता, मनोज गंगवार, मुरारी, रामप्यारे, विनोद प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, अनिल कुमार साहनी मौजूद रहे।