निजी स्कूल के जनरेटर में लगी आग, हादसा टला
चम्पावत। शहर के एक निजी स्कूल में सुबह के समय अचानक जनरेटर में आग लग गई जिससे आस पास व स्कूल में हड़कंप मच गया। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि घटना से कोई हताहत नहीं हुआ। विष्णुपुरी कालोनी के निकट एबीसी अल्मामीटर स्कूल के जनरेटर में सोमवार सुबह आग लगने की सूचना फायर विभाग को मिली। जिसके बाद दल के साथ विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रेशर पंप से जनरेटर पर पानी की बौछार की। जनरेटर आग लगने से पूरी तरह जल गया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव ने बताया कि घटना के वक्त आस पास कोई नहीं था जिससे कोई जन हानि नहीं हुई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना कोई अनहोनी भी हो सकती थी। टीम में श्याम सिंह, कश्मीर सिंह, अर्जून सिंह, अतुल राठी, राजू कुमार, अमरदीप सिंह, शीशराम, नरेश कुमार, अशोक सिंह, सुभाष जोशी और रवि सिंह रहे।