निजी संचार कंपनी ने बिना अनुमति के खोदा एनएच, जाम से लोग परेशान

विकासनगर(आरएनएस)।  पछुवादून में निजी संचार कंपनियां बिना अनुमति के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुदाई कर रही हैं। इससे यातायात प्रभावित हो रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इन दिनों पछुवादून में एक निजी संचार कंपनी की ओर से अपने नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए नई केबल बिछाई जा रही है। केबल बिछाने के लिए देहरादून-पांवटा-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग को जगह-जगह पर खोदा जा रहा है। लांघा बाईपास के नजदीक एनएच के 40 मीटर हिस्से पर बीस दिन पूर्व गड्ढा खोदा गया, इसमें केबल भी बिछा दी गई। लेकिन अभी तक गड्ढे को भरा नहीं गया है। व्यस्ततम राजमार्ग होने के कारण यहां पर हर दिन लंबा जाम लग रहा है। सोमवार को सुबह नौ बजे से जाम लगना शुरू हो गया था। राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सुबह 11 बजे तक मार्ग के दोनों ओर करीब तीन किमी लंबे जाम में कई वाहन फंसे रहे। सुबह ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों के साथ ही सेलाकुई, देहरादून के शिक्षण संस्थानों में जाने वाले छात्र-छात्राएं समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सुखदेव फर्सवाण ने कहा कि निजी संचार कंपनी की ओर से नियमों को ताक पर रखकर जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग को खोदा जा रहा है, इससे कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। उधर, एनएच के अवर अभियंता जसवीर सिंह ने बताया कि देहरादून-पांवटा-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर केबल बिछाने के लिए किसी भी निजी संचार कंपनी की ओर से अनुमति नहीं ली गई है। बिना अनुमति राजमार्ग की खुदाई कर यातायात बाधित करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।