निजी अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों का कोतवाली में हंगामा

रुद्रपुर(आरएनएस)। जन्म लेने के करीब छह घंटे बाद प्रीत विहार के एक निजी अस्पताल में उपचार के बाद एक नवजात ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर एंबुलेंस में नवजात के शव को लाकर रुद्रपुर कोतवाली में भी हंगामा किया। हालंकि कुछ देर बाद परिजन पुलिस को तहरीर दिए बिना ही वापस लौट गए। बिलासपुर निवासी एक युवक की पत्नी ने मंगलवार दोपहर बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में एक नवजात को जन्म दिया था। इसके बाद नवजात की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे प्रीत विहार के एक निजी अस्पताल लाया गया। परिजनों का आरोप है कि यहां चिकित्सकों ने नवजात को करीब 750 एमएल के ग्लूकोज की बोतल चढ़ानी शुरू कर दी। जबकि उनकी बच्ची करीब दो किलो की थी। वहीं नवजात की हालत और बिगड़ने पर उन्होंने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद वह उसे दूसरे अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि प्रीत विहार के निजी अस्पताल में ही नवजात ने दम तोड़ दिया था। इसके बावजूद चिकित्सकों ने उनको नहीं बताया। वहीं जब वह अस्पताल गए तो चिकित्सक उनके सामने नहीं आया। इसके बाद वह एंबुलेंस में नवजात के शव को लेकर रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। रुद्रपुर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि परिजन पुलिस को तहरीर दिए बिना ही वापस लौट गये। मामले में तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।