निजी अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा
ऋषिकेश(आरएनएस)। टिहरी जिले के बछेलीखाल निवासी एक मरीज की रेलवे रोड स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगाम किया। उन्होंने शव को अस्पताल के बाहर रखकर चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सोमवार को डेंगू से पीड़ित 35 वर्षीय डबल सिंह रावत की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके चलते अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले ही वह डबल सिंह को अस्पताल लेकर आए थे। उन्हें डेंगू होने के कारण भर्ती कराया गया है, लेकिन अचानक उनकी मौत हो गई। आरोप लगाया कि चिकित्सक की लापरवाही से यह घटना हुई। आक्रोशित परिजनों को मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से शांत कराया। वहीं, डॉ. हरिओम प्रसाद ने बताया कि डबल सिंह को डेंगू के अलावा भी कई शारीरिक शिकायतें थी। उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा था। इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है। वहीं, इस मामले में परिजन दोपहर में डबल सिंह शव लेकर गांव चले गए। बताया जा रहा है कि डबल सिंह रावत की दो बेटियां हैं।