एनआईसीआरए की वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला की मेजबानी करेगा वीपीकेएएस

अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, हवालबाग उत्तराखंड टीडी-एनआईसीआरए की वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला की मेजबानी करेगा। नेशनल इनोवेशन इन क्लाइमेट रेजिलिएंट एग्रीकल्चर (एनआईसीआरए) एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसे कृषि में जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के कारण आने वाली बाधाओं को न्यून करने के लिए केंद्रीय बारानी कृषि अनुसन्धान संस्थान, हैदराबाद द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। इसके प्रौद्योगिकी प्रदर्शन घटक टीडी-एनआईसीआरए को संबंधित कृषि तकनीकी अनुसन्धान संस्थान (आईसीएआर-अटारी) द्वारा कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से देश भर में लागू किया जा रहा है। जोन 1 के लिए टीडी-एनआईसीआरए की एक वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला जो आईसीएआर- कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जोन 1 लुधियाना, पंजाब के अंतर्गत आती है, की मेजबानी विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, हवालबाग द्वारा 10-11 जून 2024 के दौरान की जाएगी। इस कार्यशाला में तीन राज्यों पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड और दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सत्रह कृषि विज्ञान केंद्र अपनी प्रगति और कार्य योजना प्रस्तुत करेंगे। भाकृअनुप मुख्यालय नई दिल्ली, केंद्रीय बारानी कृषि अनुसन्धान संस्थान हैदराबाद और कृषि तकनीकी अनुसन्धान संस्थान जोन 1 लुधियाना के गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।


Exit mobile version