एनएचएम कर्मचारियों ने मांगों को लेकर जताया विरोध
नई टिहरी। एनएचएम कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया है। एनएचएम कर्मचारी लंबे समय से हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड पे देने, 60 वर्ष की सेवा का प्रस्ताव और आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्त कर्मचारियों को एनएचएम में समायोजन करने की मांग कर रहें हैं।
गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति संविदा कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। संगठन महासचिव देवंती डबराल ने कहा एनएचएम संविदा कर्मचारी लंबे समय से लंबित मांगों के निस्तारण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। कहा जिले नौ ब्लॉकों में तैनात संविदा कर्मचारी 11 सितंबर तक काला फीता बांध कर विरोध जतायेंगे। बताया बीते चार माह से संविदा कर्मचारियों को वेतन भी मिला है, जिससे कर्मचारी के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उन्होंने जल्द बकाया वेतन और लंबित मांगों का निस्तारण न किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। विरोध जताने वालों में ओम प्रकाश रमोला, सुनील भंडारी, ऋषभ उनियाल, विजय लक्ष्मी, गंगा नेगी, मधु डोभाल, डॉ. रीना सिंह, अनिल बिजल्वान, अर्जुन रावत आदि मौजूद थे।