एनएचएम कर्मचारियों की समस्या के समाधान को कमेटी गठित

देहरादून। एनएचम कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर एनएचएम एमडी सोनिका ने एक सात सदस्यीय कमेटी गठित की है। जो एक माह के भीतर समस्याओं पर मंथन कर अपनी रिपोर्ट देगी। शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया गया कि वेतन विसंगति कैसे दूर की जाए इस पर अध्ययन करेगी और एचआर पॉलिसी का प्रारूप तैयार कर उसे लागू करवाएगी। एमडी ने एक माह के भीतर कमेटी को इस पर मंथन एवं रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इसके अलावा एनएचएम कर्मचारियों की अन्य मांगों पर भी विस्तार से मंथन के लिए कहा है। अपर मिशन निदेशक अभिषेक त्रिपाठी, एनएच वित्त नियंत्रक, स्वास्थ्य विभाग एक प्रतिनिधि, कार्मिक अनुभाग का एक प्रतिनिधि, निदेशक एनएचएम, एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन के दो सदस्य कमेटी में रहेंगे। एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष सुनील भंडारी ने बताया कि वह खुद एवं चंपावत जिले के एनसीडी सेल में कार्यरत हेमचंद्र बहुगुणा समिति में रहेंगे। हेल्थ बीमा समेत अन्य मांगों पर अफसरों द्वारा कार्रवाई गतिमान है। एक माह तक कर्मचारी काला फीता बांधकर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि इन दिनों के भीतर तमाम दिक्कतें दूर होंगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version