एनएचएम कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से अस्पतालों में परेशानी
देहरादून। वेतन, बीमा, सामाजिक सुरक्षा, ईपीएफ समेत अन्य मांगों के पूरा न होने पर आक्रोशित एनएचएम कर्मचारियों ने अस्पतालों में शुक्रवार को कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गई तो वह 12 जून को एमडी एनएचएम का घेराव करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रमिन्दर सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में शुक्रवार को सभी अस्पतालों एवं कार्यालयों में कार्य बहिष्कार किया गया। शासन, निदेशक स्तर पर उनकी मांगों पर अमल नहीं होने से आक्रोश है। देहरादून के जिला अस्पताल कोरोनेशन में कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया, जिससे लैब, डीआईसी, टीबी कार्यक्रम, वार्डों, कार्यालय, ओपीडी में कार्य बाधित रहा। इमरजेंसी में बहिष्कार नहीं किया गया। इस दौरान सुषमा मल्होत्रा, जगमाया, काजल, आरती, मनीष तोमर, सोवित, अंजनेत, गौरव, अमित वर्मा आदि मौजूद रहे।