एनएच पर कार्यों में ढीलेपन के सम्बन्ध में सभासद के नेतृत्व में एनएच के अधिकारियों से वार्ता

अल्मोड़ा। बीती शाम धार की तूनी सड़क से एक स्कूटी सवार व्यक्ति नीचे सड़क पर गिर गया था जिस पर कि विभाग की पूर्ण लापरवाही बताई जा रही है। उक्त मामले के संबंध में आज सोमवार 27 दिसम्बर को लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) देवभूमि नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपेश जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल के नेतृत्व में लोगों द्वारा मौके पर नेशनल हाईवे के अधिकारियों से वार्ता की गई। जिसमें नेशनल हाईवे की कनिष्ठ अभियंता पूजा बिष्ट वहां पर मौजूद थी एवं नेशनल हाईवे के ए.ई दीपक जोशी से फोन पर वार्ता हुई। नेशनल हाईवे के अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि तत्काल से कार्य को तेजी से किया जाएगा एवं आज ही तार-बाड़ लगाकर बैरिकेडिंग कर दी जाएगी। शिष्ट मंडल द्वारा यह कहा गया है अगर 1 हफ्ते के अंदर कार्य सही रूप से नहीं होता है तो विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वार्ता करने वालों में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह(मोनू) देवभूमि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल, पीयूष पांडे, दीवान सिंह बिष्ट, वीरेंद्र जीना, राजू बिष्ट एवं क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version