एनएच का मलबा गांव के ऊपर डालने से ग्रामीणों में आक्रोश

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  पिथौरागढ़- घाट एचएच का मलबा सेरा गांव में डालने, पेयजल लाइन और सिंचाई गूल क्षतिग्रस्त होने और वन विभाग की ओर से गलत डंपिंग जोन बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने धान की रोपाई से पहले सिंचाई गूल मरम्मत, चैकडैम निर्माण की मांग उठाई। गुरुवार को गोगना के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। पूर्व प्रधान गोविंद सिंह वल्दिया ने कहा कि एनएच का मलबा सेरा गांव के ऊपर नदी किनारे डाला गया है। गांव की गौचर की जमीन डंपिंग जोन बन चुकी है। वन विभाग ने सेरा गांव के ऊपर गलत स्थान पर डंपिग जोन बनाया है। बारिश में डंपिंग जोन का मलबा गांव की ओर गिर रहा है प्रशासन के आला अधिकारियों को बताने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। सिंचाई विभाग को चैकडैम बनाने के लिए मांग कर रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। स्थानीय अनीता रौतेला ने बताया कि गांव के दोनों ओर मलबे के ढेर जमा हैं। अधिकारियों को इन गांवों में भी दौरा करना चाहिए जिससे स्थिति का पूरा पता चल सके। ग्रामीणों ने तीन मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान सुनीता वल्दिया, महेश सिंह, सागर सिंह, राजेंद्र सिंह, कल्याण सिंह, प्रेम सिंह, जगत सिंह, धन सिंह, दीपक सिंह, केदार सिंह, भुवन चंद्र, जीवन सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


Exit mobile version