न्यूज पोर्टल की टिप्पणी से भड़के शिक्षक

पौड़ी। एक न्यूज पोर्टल द्वारा शिक्षकों पर की गई टिप्पणी पर प्राथमिक शिक्षक संघ पौड़ी ने नाराजगी जताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। इस बाबत संघ ने प्रदेश कार्यकारिणी से संबंधित न्यूज पोर्टल पर विधिक कार्यवाही किए जाने को लेकर भी कदम उठाने का सुझाव दिया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान ने कहा है कि पोर्टल पर स्कूलों को खोलने संबंधी मामले में शिक्षकों को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा गया। सोशल मीडिया के जरिए यह संज्ञान में आया है। कहा कि शिक्षकों ने बिना फ्रंट लाइन वर्कर घोषित हुए कोरोना महामारी के महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोरोना से कई शिक्षकों की भी मौत हुई। विभागीय आदेशों के तहत शिक्षक ऑन लाइन शिक्षण कार्य में लगे है। इसके बावजूद अशोभनीय टिप्पणी किया जाना उचित नहीं है और प्राथमिक शिक्षक संघ पौड़ी इसकी भर्त्सना करता है। प्रदेशा अध्यक्ष और महामंत्री को भेजे पत्र में पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए।