21/07/2020
अगर आप बाहर से अल्मोड़ा आ रहे हैं तो ये काम की खबर आपके लिए



अल्मोड़ा। नोडल अधिकारी एसएसटी लोधिया/क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाई0एस0रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड शासन के गाइडलाइन दिनांक 02 जुलाई, 2020 के क्रम में अवगत कराया है कि लोधिया में अधिकांश जो व्यक्ति अल्मोड़ा जनपद में आ रहे है वे बिना पंजीकरण के ही पहॅुच रहे है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत एवं जनपद से दूसरे जनपद में प्रवेश करने हेतु अनिवार्य रूप से इस लिंक से
http://smartcitydehradun.uk.gov.in
पंजीकरण कर लें। उन्होंने बताया कि लोधिया चैकपोस्ट पर सर्विलांस टीम को पंजीकरण दिखाने के उपरान्त ही प्रवेश करने दिया जायेगा।
