नेत्रदान पखवाड़े का हुआ समापन

दून अस्पताल में जल्द बनेगा नेत्र बैंक, कॉर्निया ट्रांसप्लांट होगा

देहरादून। दून अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में जल्द नेत्र बैंक स्थापित होगा और कॉर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलेगी। गुरुवार को नेत्रदान पखवाड़े के समापन के मौके पर आयोजित जागरूकता रैली एवं गोष्ठी में अफसरों ने यह बात कही। सुबह के वक्त कॉलेज में मुख्य अतिथि एचएनबी मेडिकल विवि के कुलपति प्रो. डा. हेमचंद्र पांडे, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डा. आशुतोष सयाना ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि रैली एवं संगोष्ठी के माध्यम से अंधविश्वास और भ्रांतियों को दूर किया जाता है। अंगदान का विशेष महत्त्व होता है, सबसे सफल प्रत्यारोपण आंखों का ही किया जाता है। दून मेडिकल कॉलेज में हाल ही में सोटो का कार्यालय बनाने का फैसला हुआ है, आवेदन भारत सरकार को भेज दिया गया है। सैद्धांतिक सहमति भी ईमेल के माध्यम से प्राप्त हो गई है। दून अस्पताल में गोष्ठी में एमएस और एचओडी डा. युसुफ रिजवी, गेस्ट स्पीकर डा. गौरव लूथरा, डा. शांति पांडे, डा. सुशील ओझा ने विस्तार से अंगदान नेत्रदान की विशिष्टताओं के बारे में बताया। कहा कि मरने के बाद अगर आप नेत्रदान करते हैं तो दो से तीन लोगों की आंखों में रोशनी देने का काम करेंगे। डॉक्टरों, छात्रों से नेत्रदान के लिए कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान डा. अनुराग अग्रवाल डा. भावना पंत, डा. नीरज शर्मा, डा. दुष्यंत, डा. नूतन, डा. अशोक , डा. राजन मोहन, डा. शुलभ कुडियाल, अंकुश, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!