नेता प्रतिपक्ष ने किया नेहा का स्वागत

देहरादून। भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम में उत्तराखंड की बेटी नेहा चौहान ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करके नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उनका स्वागत किया। प्रीतम सिंह ने कहा कि नेहा ने उत्तराखंड का मान बढ़ाने का काम किया है।
युवा कांग्रेस द्वारा पूरे भारतवर्ष में से प्रत्येक राज्य से 20- 20 ऐसे लोगों का चयन किया गया था, जो कि अच्छे प्रवक्ता हो। प्रतियोगिता का फाइनल नई दिल्ली में आयोजित किया गया। जिसमें नेहा चौहान ने पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान हासिल किया इनका मुख्य मुद्दा बेरोजगारी एवं महंगाई था। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी लाल चंद शर्मा, भूपेंद्र नेगी, संदीप चमोली, राहुल प्रताप सिंह, नवनीत कुकरेती, सुमित सिंह, पुनीत सिंह आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version