नेपालीफार्म में नहीं बनेगा टोल प्लाजा: विस अध्यक्ष

ऋषिकेश। भारी विरोध के बाद आखिर सरकार ने नेपालीफार्म में टोल प्लाजा बनाने के निर्णय को वापस ले लिया है। शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने यह जानकारी दी। कहा कि अब नेपालीफार्म पर टोल प्लाजा नहीं बनाया जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि नेपाली फार्म पर टोल प्लाजा के मुद्दे पर उन्होंने सीएम तीरथ सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री डा. पोखरियाल निशंक से वार्ता की। उन्होंने अवगत कराया कि नेपाली फार्म में टोल प्लाजा को लेकर क्षेत्र की जनता में आक्रोश है। क्योंकि यहां मात्र 19 किमी दूरी पर लच्छीवाला में पहले से ही एक टोल प्लाजा है। समस्या से अवगत होने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने टोल प्लाजा नहीं बनाए जाने का आश्वासन दिया है। विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यहां टोल प्लाजा न बनने के निर्णय से जनता को राहत मिलेगी। कहा कि अब टोल प्लाजा के विरोध में धरना दे रहे प्रधान संगठन केसदस्यों को अपना धरना समाप्त करना चाहिए।