17/11/2022
टैस्ट ड्राइव के बहाने व्यक्ति बाईक लेकर फरार

देहरादून। बाइक खरीदने की बात कर ट्राई लेने के बहाने एक व्यक्ति लेकर फरार हो गया। दुकान संचालक को आरोपी का नाम तक नहीं पता है। उसने घटना को लेकर कैंट थाने में केस दर्ज कराया है।
कैंट इंस्पेक्टर राजेंद्र रावत ने बताया कि घटना 11 नवंबर की है। किरण तलवार सैय्यद मोहल्ला चकराता रोड पर बीके मोटर्स नाम से बाइक वर्कशॉप चलाते हैं। घटना के दिन 11 बजे आसमानी शर्ट पहने एक व्यक्ति पहुंचा। उसने एक पुरानी बाइक खरीदने की बात कही। किरण ने दो तीन बाइकें दिखाई। उसने एक बाइक लेने की बात की। उसे चलाकर देखने को कहा। किरन ने हामी भर दी। आरोप है कि व्यक्ति ने बाइक स्टार्ट की और निकल गया। काफी देर तक पीड़ित इंतजार करता रहा। वह वापस नहीं लौटा। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर बुधवार को केस दर्ज किया गया है।