नेपाली मजदूर बेहोशी की अवस्था में पुलिस को मिला
विकासनगर। कोतवाली रोड चर्च के पास एक नेपाली मजदूर बेहोशी की अवस्था में पुलिस को मिला है। मजदूर को पुलिस ने उपजिला चिकित्सालय मेंभर्ती कराकर उपचार दिलवाया। मजदूर के पास से बरामद मोबाइल फोन और 96 हजार रुपये पुलिस ने परिजनों को सौंप दिए हैं।
मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चर्च के पास बेहोश पड़ा है। इस पर चीता कर्मी मौके पर पहुंचे। बेहोश
नेपाली मजदूर को उपजिला चिकित्सालय में भर्ती करवाकर उपचार करवाया। लेकिन होश में आने के बावजूद मजदूर कुछ बता नहीं पाया। पुलिस ने मजदूर के फोन से उसकी पत्नी को फोन कर विकासनगर बुलाया। मजदूर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति का नाम कुमार पुन्न पुत्र मैंतो निवासी ग्राम राती जिला रोल्पा नेपाल हाल निवासी ग्राम साकरी तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी है। बताया कि दोनो पति पत्नी उत्तराकाशी से देहरादून जा रहे थे। जहां से उन्हे अपने देश नेपाल जाना है। बताया कि विकासनगर पहुंचने पर पति शराब के ठेके पर उतर गया। जबकि बस में नींद आने के कारण वह देहरादून पहुंच गयी थी। रात होने पर पुलिस ने दोनों पति पत्नी को विकासनगर के एक होटल में ठहराया और भोजन खिलाया। बुधवार सुबह को पति पत्नी को उनके 96 हजार रुपये व मोबाइल फोन लौटाकर नेपाल के लिए रवाना किया। दंपति ने कोतवाली पुलिस का आभार व्यक्त किया।