नेपाल से प्रतिबंधित सामान लाने पर एक गिरफ्तार

चम्पावत। बनबसा-पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित सामानों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के तहत शारदा बैराज चौकी के पास से एक व्यक्ति को अवैध रूप से नेपाल राष्ट्र से प्रतिबंधित सामान की तस्करी के साथ पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति के पास से फेयर एंड लवली क्रीम के 792 पीस बरामद हुये है। बैराज चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत ने बताया कि संजय कुमार अग्रवाल निवासी भजनपुर बनबसा को नेपाल से तस्करी के सामान के साथ पकड़ा गया है, पकड़े गये व्यक्ति को मय माल के साथ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया।पुलिस टीम मे चोकी इंचार्ज हेमंत सिंह कठेत, कांस्टेबल जीवन चंद्र जोशी, संजय शर्मा, जगबीर सिंह, परमजीत सिंह शामिल थे।


Exit mobile version