नेपाल से अवैध रूप से चलने वाली बसों पर कार्रवाई की मांग

चम्पावत। बनबसा के जनप्रतिनिधियों और टैक्सी संचालकों ने नेपाल से अवैध रूप से बस चलाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने ऐसी बसों पर अंकुश लगाने की मांग की है। इस संबंध में टैक्सी संचालकों ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन दिया है। शनिवार को बनबसा के जनप्रतिनिधियों और टैक्सी संचालकों ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में नेपाल से अवैध रूप से बसों का संचालन किया जा रहा था। अब उत्तराखंड शासन के नए आदेशानुसार हर दिन नेपाल से दो बसों के संचालन की अनुमति दी गई है। उन्होंने दो बसों के अतिरिक्त अवैध रूप से चलने वाली अन्य वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में उप प्रधान सौरभ चंद ठकुरी, कमलेश भट्ट, दीपक सक्सेना, सावन चंद, लक्ष्मण बोरा आदि शामिल रहे। थानाध्यक्ष ने इस संबंध उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।