नेपाल में बवाल से सीमा पर हाई अलर्ट

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नेपाल में विरोध प्रदर्शन की स्थिति को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर जवानों को हाई अलर्ट मोड में रखा गया है। सीमा पर एसएसबी ने दो दुना संख्या में जवानों की तैनाती कर दी है जो सीमा में चेकिंग अभियान में जुटी है। नेपाल में हिंसा को देखते हुए एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर अतिरिक्त संख्या में जवानों को तैनात कर दिया है। एसएसबी के कमांडेट आशीष कुमार के निर्देश पर झूलापुलों में राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है जो पल-पल की खबर से अधिकारियों को अपडेट करेंगे। एसएसबी पुलिस व नेपाल सशस्त्र बल के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई में जुटी है। सीमा पर राउंड-द-क्लॉक (24 घंटे) संयुक्त नाकाबंदी व चेकिंग अभियान किया जा रहा है। संवेदनशील स्थानों पर मोबाइल गश्ती दल व गुप्तचर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया है। जवानों को सीमा क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय नागरिकों के साथ समन्वय बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं।