नेहरू युवा केंद्र ने ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की आयोजित

अल्मोड़ा। नेहरू युवा केंद्र द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक लमगड़ा के ग्राम फटकुआल डूंगरा देवीथल मैदान में कराया गया। खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह फर्त्याल व पूर्व ग्राम प्रधान राजन सिंह फर्त्याल व निवर्तमान बीटीसी मेंबर जीवन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से प्रथम स्थान अंकिता ने और द्वितीय स्थान अंजलि रौतेला ने और तिथि स्थान दीक्षा बिष्ट् ने प्राप्त किया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान कृष्णा और द्वितीय स्थान रोहित, तृतीय स्थान लकी ने प्राप्त किया। खो खो में टीम कुमाऊं गर्ल्स विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला व मुन्ना क्लब की टीम ने जीत दर्ज़ की। कार्यक्रम के समापन में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी दिवाकर सिंह भाटी द्वारा ब्लॉक में दो स्पोर्ट्स किट दिए गए।