नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर जिला अस्पताल में लेंगे प्रशिक्षण

अल्मोड़ा। नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा द्वारा सेवा से सीखें कार्यक्रम जिला अस्पताल में चलाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में बताया कि कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के 15 वालंटियर को एक महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो अस्पताल में विभिन्न विभागों में रहकर कार्य सीखेंगे और लोगों को भी जानकारी देंगे, जिससे दूर से आए लोगों को मदद मिल सकेगी। नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा के वालंटियर दो शिफ्ट मे कार्य करेंगे। बैठक में चंद्र प्रकाश, कमल टम्टा, डॉ तपेश आर्या, पुनम डंगवाल, ज्योति डंगवाल, राहुल प्रकाश, पिंकी आर्या, नीमा आर्या, दीपा टम्टा, सुंदर सिंह बोरा, पुष्पा दानू, गीता टम्टा, अजय कुमार, कुमकुम टम्टा, मंजू टम्टा आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version