नीट में गड़बड़ी और चारधाम यात्रा अव्यवस्थाओं को लेकर दून में कांग्रेस का प्रदर्शन

देहरादून(आरएनएस)।  नीट परीक्षा में गड़बड़ी और चारधाम यात्रा में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को देहरादून में प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां एस्लेहाल चौक पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ.जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ जारी है। नीट परीक्षा में हुई धांधली की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। क्योंकि पहले प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार गड़बड़ी होती रही और अब नीट में भी इसे दोहराया गया। कांग्रेस नेताओं ने चारधाम यात्रा में पंजीकरण के नाम पर तीर्थयात्रियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। सरकार के इंतजामों पर सवाल उठाए। कहा कि अव्यवस्थाओं की वजह से न सिर्फ श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है बल्कि स्थानीय लोग और कारोबारी भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार को अगर कहीं कोई समस्या है तो पक्ष -विपक्ष के अनुभवी लोगों से सलाह लेकर सकारात्मक माहौल तैयार कर समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम उठाए। प्रदर्शन करने वालों में निवर्तमान पार्षद मुकीम अहमद, सुनील जायसवाल, अनिल शर्मा, अरविंद गुरुंग, फारुख अहमद, अर्जुन पासी, सुभाष धीमान, जयपाल सिंह, लकी राणा, मुकेश रेग्मी, यामीन खान, भूपेंद्र सिंह नेगी समेत अन्य मौजूद रहे।


Exit mobile version