नीलकंठ दर्शन को आई महिला श्रद्धालु की गंगा में डूबने से मौत

ऋषिकेश(आरएनएस)। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण के मुताबिक 48 वर्षीय चमेली देवी निवासी ग्राम कटिया, नवाबगंज, बरेली सोमवार को मुनिकीरेती पहुंची थीं। सुबह करीब आठ बजे जानकी सेतु के पास वह गंगा जल के आचमन के लिए घाट पर पहुंची। गंगाजल हाथ में लेने के दौरान अचानक पैर फिसलने से चमेली देवी का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे गंगा में जा गिरी। बरसात में उफान पर चल रही गंगा के तेज प्रवाह में चमेली देवी बह गई। परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचित किया। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने गंगा में तलाशी अभियान शुरू किया। दोपहर करीब 12 बजे बैराज जलाशय में एसडीआरफ जवानों को महिला का शव बरामद किया। शिनाख्त होने के बाद शव मुनिकीरेती पुलिस के सुपुर्द किया।


error: Share this page as it is...!!!!