एनडीपीएस एक्ट का वांछित 05 हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। नशे के तस्करों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। देघाट पुलिस की टीम ने पांच हजार रुपये के इनामी तस्कर कुलदीप सिंह को पकड़ लिया है। मामला बीती 11 फरवरी का है जब देघाट पुलिस और एसओजी की टीम ने सुन्दर सिंह और खीम सिंह नामक दो तस्करों को पिकअप और बलेनो कार में अवैध रूप से ले जाया जा रहा 116.358 किलोग्राम गांजा लेकर जाते हुए पकड़ा। इस घटना के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में यह पता चला कि तस्करी का मास्टरमाइंड कुलदीप सिंह था, जिसने गांजा एकत्र कर रामनगर में बेचने की योजना बनाई थी। गिरफ्तारी के समय, कुलदीप पुलिस की नजरों से बचकर भाग गया था। अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने कुलदीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए 5000 रुपये का इनाम घोषित किया और पुलिस टीम को उसे पकड़ने के लिए दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी रही। शनिवार रात देघाट पुलिस ने कुलदीप सिंह निवासी सिमलग्वैना थाना देघाट को उदयपुर तिराहे देघाट से गिरफ्तार कर लिया। यहां देघाट पुलिस टीम से थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत, अपर उप निरीक्षक गणेश राणा, हेड कांस्टेबल मनोज पाण्डेय और कांस्टेबल नीरज बिष्ट शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!