31/01/2021
एनसीईआरटी देहरादून ने की तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित
पिथौरागढ़। एनसीईआरटी देहरादून की ओर से आरंभिक भाषा व गणित की कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान शिक्षकों ने गणित सहित अन्य विषयों को रचनात्मक तरीके से पढ़ाने पर जोर दिया। विण विकासखण्ड में भाषा व गणित विषय को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें डीईओ डॉ.अशोक कुमार गुसाई ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते छात्र-छात्राओं को विद्यालयी शिक्षा में दिक्कतें हुई। ऑनलाइन शिक्षा ने छात्र-छात्राओं की इस कमी को काफी हद तक पूरा किया। कहा कि शिक्षकों का सभी विषयों के लिए रचनात्मक शिक्षण सामग्री का निर्माण किया जाना आवश्यक है, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षण सामग्री उपलब्ध हो। इस दौरान ब्लाक समन्वयक नवल पंत,संकुल समन्वयक मनोज कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।