एनसीसी प्रभारी पर अभद्रता का आरोप, प्रदर्शन

रुद्रपुर(आरएनएस)। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने एनसीसी प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाया है। छात्रों ने शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कर एनसीसी प्रभारी के स्थानांतरण की मांग की। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर शिक्षण कार्य बंद करा दिया। डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों ने एनसीसी प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और महाविद्यालय परिसर में ही धरने पर बैठ गए। छात्रसंघ उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि 6 नवंबर को छात्र शिक्षण कार्य के लिए कॉलेज में एनसीसी प्रभारी के पास गए थे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने छात्र देवेश दिवाकर के साथ अभद्रता कर दी। इससे छात्रों में आक्रोश है। छात्रों ने लगभग एक बजे कॉलेज में तालाबंदी कर शिक्षण कार्य बंद करा दिया। करीब दो बजे तक कॉलेज बंद रहा। इसके बाद प्राचार्य डॉ़ सर्वजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को समझा कर मामले को शांत करा दिया। धरना-प्रदर्शन में छात्र संघ उपाध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव सचिन वर्मा, अनमोल त्रिपाठी, रोमेश कुमार, देवेश दिवाकर, अनुभव पाल, नागेन्द्र गंगवार, सागर अरोरा, एरम, रितांक्षी छावड़ा, शिवानी शर्मा, गुलशन फिदा, हिमानी जोशी, साक्षी गोस्वामी आदि शामिल रहे।
एनसीसी प्रभारी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसको लेकर छात्र-छात्राओं ने डिग्री कॉलेज परिसर में धरना-प्रदर्शन किया है। छात्र-छात्राओं को समझा कर मामले को शांत करा दिया गया है।    -डॉ़ सर्वजीत सिंह, प्राचार्य एसबीएस डिग्री कॉलेज, रुद्रपुर


Exit mobile version