नए शहर कोतवाल को चोरों ने दी चुनौती, तीन दुकानों में चोरी

देहरादून। नए शहर कोतवाल को चोरों ने चुनौती दी है। शहर कोतवाली से कुछ कदम की दूरी पर तीन दुकानों में चोरी हो गई। चोरों ने पलटन बाजार स्थित गढ़वाल साड़ीज, बाबा कलेक्शन, मीनाक्षी फैशन की सीलिंग तोड़कर एक ही रात में की चोरी। पूर्व में इसी प्रकार की घटना घंटाघर स्थित गेलार्ड, गुप्ता हैंडलूम अरविंद कलेक्शन में भी हुई थी। चोरी पर व्यापारियों में रोष है।
बताते चलें कि नये शहर कोतवाल ने अभी अभी कार्यभार ग्रहण किया है और उनके आते ही चोरों ने सीधा सीधा कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर कई दुकानों के ताले तोड़ कर पुलिस को चुनौती दी है।