नए साल पर साफ रहेगा प्रदेश में मौसम

देहरादून। उत्तराखंड में रविवार से मौसम ने करवट बदली। पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई। 30 दिसंबर तक उत्तराखंड में ऐसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर और नए साल पर मौसफ साफ रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। तीन हजार मीटर एवं उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होगी। 28 और 29 दिसंबर को कुमाऊं और इससे सटे गढ़वाल मंडल के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 2500 मीटर एवं इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 30 दिसंबर को भी कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा। हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बाकी जिलों में खासकर मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। सुबह के समय कुहासा रह सकता है। बादल भी छाए रह सकते हैं। 30 दिसंबर के बाद अगले दो दिन मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। फिलहाल मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।