
पौड़ी(आरएनएस)। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने नववर्ष के आगमन पर जिले में सुरक्षा व्यवस्थों को मजबूत करने के सख्त निर्देश दिए है। एसएसपी ने नए साल के मौके पर लोगों और पर्यटकों से शांतिपूर्ण, हर्षोल्लास के साथ मनाने के साथ ही नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखने की अपील की है। कहा कि नए साल के जश्म में हुडदंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि नए साल को देखते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को चेकिंग व्यवस्था को और सघन और मजबूत करने, हर बैरियर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ एल्कोमीटर के साथ सघन चेकिंग करने, शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने, होटलों, ढाबों, विश्राम गृहों व रेस्टोरेंटो की सघनता से जांच करने के निर्देश दिए गए है। एसएसपी ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर जश्न, पार्टियों होने वाले स्थानों को चिह्नित कर वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने, लाउडस्पीकरों, डीजे बजाने या आतिशबाजी के लिए दिए गए आदेशों का पालन करने, देर रात्रि तक किसी भी प्रकार के वाद्य यंत्रों को बजाकर शांति व्यवस्था भंग करने पर कार्रवाई करने, अवैध तरीके की गतिविधियां, लड़ाई झगड़ा, मारपीट, हुड़दंग करना, या छेड़-छाड करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।