नए साल का जश्न मनाने गुलाबी कांठा पहुंचे पर्यटक

उत्तरकाशी। नए साल का जश्न मनाने अलग-अलग प्रदेशों से पर्यटक थर्टी फर्स्ट पर गुलाबी कांठा पहुंचे। यहां पहुंचकर पर्यटकों ने गुलाबी कांठा में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया। साथ ही यहां हुई बर्फबारी का भी पर्यटकों ने आनंद लिया। शनिवार को उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील के अंतर्गत हनुमानचट्टी से करीब 10 किमी पैदल ट्रैक कर जयपुर राजस्थान सहित अन्य राज्यों ने पर्यटक गुलाबी कांठा पहुंचे। जहां 3 से 4 किलोमीटर एरिया में फैली गुलाबी कांठा में बर्फ की सफेद चादर देखकर पर्यटक रोमांचित हुए तथा यहां बर्फ के ऊपर गढ़वाली गानों पर पर्यटक खूब नाचे। यहां पहुंचे पर्यटकों ने तिरंगा फहराकर अपनी खुशी का इज़हार किया। ट्रैक लीडर पर्वतारोही राम उनियाल ने बताया है कि पर्यटकों का एक दल दो दिन पहले ही गुलाबी कांठा का ट्रैक कर वापस चले गए और आज यहां नए पर्यटकों के दल गुलाबी कांठा ट्रैक करने तथा नए साल का जश्न मनाने पहुंचे। यहां शुक्रवार को बर्फबारी हुई और नए साल का जश्न मनाने थर्टी फर्स्ट पर गुलाबी कांठा पहुंचे पर्यटकों ने यहां हुई बर्फबारी का खूब लुफ्त उठाया तथा सभी लोग बर्फ के ऊपर गढ़वाली गानों पर खूब थिरके। जयपुर राजस्थान निवासी दीपक, संदीप, नेहा, अतुल व मोहित का कहना है कि गुलाबी कांठा का यह ट्रैक हमारे लिए सदैव यादगार रहेगा।


शेयर करें