नये भवन में शिफ्ट करने की मांग को लेकर छात्रों का धरना
बागेश्वर। राजकीय महाविद्यालय कांडा के नये भवन का दो साल बाद भी उद्घाटन नहीं हो सका है। छात्र-छात्राएं पुराने और जर्जर भवन में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कई बार कॉलेज प्रशासन से मांग करने के बाद भी उनकी नहीं सुनी जा रही है। इससे आक्रोशित छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज प्रांगण में धरना दिया। प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन देकर कॉलेज को जल्द नये भवन में शिफ्ट करने की मांग की। छात्र संघ अध्यक्ष संतोषी के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं कॉलेज प्रांगण में धरने पर बैठ गई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्होंने धरना दिया और दो साल से बनकर तैयार हुए भवन में कक्षाएं चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पुराना भवन लगातार जर्जर होता जा रहा है। जिसके कारण वहां पढऩे वाले छात्रों के साथ प्राध्यापकों और कर्मचारियों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। कहा कि भवन में जगह की भी कमी है। इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन नये भवन का उपयोग नहीं कर रहा है। जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर उपाध्यक्ष वंदना, सह सचिव नीलम आर्या, कला संकाय किरन कांडपाल आदि मौजूद रहे।
पुलिस ने बताई सरकार की गाइडलाइन
महाविद्यालय में छात्रों का धरना करने की सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सरकार की गाइड लाइन बताई। मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा। जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने धरना समाप्त किया और प्राचार्य को ज्ञापन देकर नये भवन में कॉलेज को शिफ्ट करने की मांग की।