
अल्मोड़ा। जनपद के एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। शुक्रवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों व कार्मिकों का सम्मेलन लेकर बताई गई समस्याओं का निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। एसएसपी ने जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा, शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए। एसएसपी ने नए आपराधिक कानूनों को भली-भाँति समझकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्व पुलिस एरिया के जो गांव रेगुलर पुलिस में आने है, उसके बारे में विस्तृत समीक्षा की गई तथा सभी थानाध्यक्षों को नई थाना, चौकी के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में लम्बित शिकायतों के निस्तारण, समन, नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली करने, जनजागरुकता, नाबालिगों तथा महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश एसएसपी ने दिए। एसएसपी ने जनपद में यातायात व्यवस्था सुधारने, नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन, साईबर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। एसएसपी द्वारा जुलाई माह में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों को सम्मानित किया गया। बैठक में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, निरीक्षक नारायण सिंह, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा कोतवाली अल्मोड़ा, प्रभारी निरीक्षक अशोक धनकड़ कोतवाली रानीखेत, यातायात निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत, निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता आदि सहित सहित जनपद के सभी थानाध्यक्ष एवं समस्त शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
