नायब तहसीलदार ने निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश

पौड़ी(आरएनएस)। तहसील थलीसैंण के नवनियुक्त नायब तहसीलदार रमेश चंद्र बहुगुणा ने पदभार संभाल लिया है। उन्होंने तहसील मुख्यालय का निरीक्षण कर नगर पंचायत ईओ को नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसील में बेहतर कानून व्यवस्था, जन समस्याओं का समाधान व प्रशासनिक दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करना प्राथमिकता रहेगी। तहसील कार्यालय थलीसैंण में नवनियुक्त नायब तहसीलदार रमेश चंद्र बहुगुणा ने पदभार संभाला। इस दौरान तहसील के अधिकारी-कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने थलीसैंण नगर क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आम जनमानस से मुलाकात की और उनसे साफ-सफाई में सहयोग की अपील की। उन्होंने तहसील परिसर व कार्यालय का निरीक्षण भी किया। कहा कि थलीसैंण को स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर स्थान के लिए लगातार प्रयास की आवश्कता है। जिसको लेकर नगर पंचायत के ईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। तहसील कार्मिकों से भी कार्यालय व परिसर में स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया गया है। एनटी ने बताया कि नवनिर्वाचित नगर पंचायत थलीसैंण के अध्यक्ष सहित बोर्ड के शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर भी ईओ को समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।